Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रसायन मुक्त खेती व नशा मुक्त गांव समय की मांग : कन्हैयालाल पालीवाल

बाप न्यूज | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार से प्रारम्भ हुए विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं...

बाप न्यूज | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बुधवार से प्रारम्भ हुए विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवक बाप स्थित ऋषि गोपाल गोशाला गए तथा वहां श्रमदान किया। गोशाला में बन रही कंपोस्ट खाद के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान प्रधानाचार्य कन्हैयालाल पालीवाल ने कहा कि रसायन युक्त अनाज बाज़ार में अधिकांश मात्रा में बिक्री हो रहा है, जिससे अनेकों बीमारियां फैलती है। पालीवाल ने कहा कि अब समय की मांग है कि किसानों को जैविक खेती की तरफ जाना चाहिये। गोबर, गो मूत्र से बनी खाद बहुत गुणवत्ता पूर्ण होती है। गो मूत्र व नीम की पत्तियों, तम्बाकु अपशिष्ट, लहसुन अपशिष्ट व गुड मिश्रण से तैयार किया स्प्रे किसान मित्र कीटो को बढाता है तथा किसान दुश्मन कीटो का खात्मा करते है।

नशा मुक्त गांव की अवधारणा कायम रखनी होगी। गांवो व शहरों में नशे का कारोबार बढ़ा है यह चिंता की बात है। इस अवसर पर गोशाला मुनीम रमेश सेन, अध्यापक बह्मानंद, व्याख्याता कैलाश, शिविर प्रभारी नवरंगलाल, विद्यार्थी दिनेश प्रजापत, हुकमसिंह, दिलीप, कुलदीप, मनोहर सिंह, मघाराम, तनसुख, छैलू सिंह, यासीन, गिरधारी पालीवाल, धूड़ाराम प्रजापत, सुरेंदरसिंह, गोपाल, अशोक माली, भवानी सिंह, आदूराम, चंपालाल, श्रवण, लक्ष्मण, चिरंजीव, महेश, खेताराम, मांगीलाल आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व स्वयं सेवको ने कस्बे में टीकाकरण जागरूकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की अपील आमजन से की।