Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्लास्टिक में पैक कर खुले में फेंक रहे बचा हुआ दूषित खाद्य पदार्थ

गौवंश सहित अन्य मूक जानवर उसे खाकर पड़ रहे बीमार, गौ पुत्र सेना सहित ग्रामीणों ने जताया विरोध बाप न्यूज़ |  कस्बे में निवास कर रहे सोलर कंपनि...

गौवंश सहित अन्य मूक जानवर उसे खाकर पड़ रहे बीमार, गौ पुत्र सेना सहित ग्रामीणों ने जताया विरोध

बाप न्यूज़
कस्बे में निवास कर रहे सोलर कंपनियों के कार्मिक बचा खुचा खाद्य पदार्थ प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर खुले में फेंका जा रहा है। उक्त प्लास्टिक के पैकेट को खाकर गौवंश सहित अन्य जानवर बीमार पड़ने के साथ अपनी जान तक गंवा रहे है। गौ पुत्र सेना सहित ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए गुरूवार शाम उपखंड अधिकारी को इस संबध में ज्ञापन सौंपा तथा ऐसे सोलर कंपनियों के कार्मिको को पाबंद करने की मांग उठाई है। ज्ञापन में लिखा कि बाप कस्बे में काफी मात्रा में गेस्ट हाउस है, जो कि कस्बे की आबादी भूमि में बने हुए है। अधिकांश गेस्ट हाउसों में काफी तादाद में सोलर कंपनियों के कार्मिक निवास कर रहे है। गेस्ट हाउसों में रहने वाले कार्मिक बचा-खुचा दूषित खाना व अन्य दूषित खाद्य पदार्थ प्लास्टिक थैलियों में पैक कर गेस्ट हाउस के आस पास खुले स्थान या सड़कों पर फैक देते हैं। ऐसे में विचरने वाले पशु व गौवंश सहित अन्य मूक प्राणी उसे प्लास्टिक सहित खा लेते है। 
प्लास्टिक सहित दूषित खाद्य पदार्थ खाने से गौवंश सहित अन्य पशु बीमार पड़ जाते है। कई पशु काल का ग्रास भी बन जाती है। यही नहीं खुले में दूषित खाद्य पदार्थ फैंकने से वातावरण भी दूषित हो रहा है। ज्ञापन में गेस्ट हाउस के कार्मिकों व एडमिन को बचा हुआ दूषित खाद्य पदार्थों को प्लास्टिक में पैक कर खुले में नहीं फेंकने की सख्त हिदायत देकर पाबंद कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय गौ पुत्र सेना जोधपुर जिला संयोजक सुशील कुमार पालीवाल, मनोज लोहिया, आसुलाल, भुवनेश कुमावत, तरुण पालीवाल, दीपक, घनश्याम कुमावत, भीखाराम, देवीलाल, खेतुलाल, दिनेश, चंडीदान चारण, कानाराम मेघवाल, राकेश भाटी आदि उपस्थित थे।