Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

थाने के आगे प्रदर्शन किया तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी पुलिस थाने में सोमवार को एक युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत का करने का मामला दर्ज किया गया है। प्र...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल
फलोदी पुलिस थाने में सोमवार को एक युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत का करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युसुफ पुत्र सुल्तान खान फलोदी ने चार दिन पहले फलोदी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि पिछले लंबे समय से ललित रंगा नाम का व्यक्ति अपनी फेसबुक आईडी से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ धार्मिक टिप्पणियां कर रहा है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो रही है। 
चार दिन पहले दी गई रिपोर्ट दर्ज नही होने पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक एवं युवा फलोदी थाने के आगे एकत्रित हुये तथा रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुये दूसरी स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के बाद फलोदी पुलिस ने ललित रंगा के खिलाफ 153 क एवं 295 क आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
थाने के आगे प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट पप्पू खिलजी पोकरण, सिकंदर खान, याकूब मारवाड़, अल्ताफ लाला, इलियास खान, यूसफ कादरी, वकील, यासीन मेहर, मेहबूब खान, कासम उर्फ मेंणा, शकील खान, रईस, गुलाम रसूल, सलीम, सद्दाम मेहर, इकबाल मेहर, हासम खान, अयूब खान, अकरम, बाबू खान, शाहरुख खान जुणेजा, बहादुर, मुख्तियार मलका, मकसूद फताणी, मकसूद मलका, रऊफ, शौकत, उम्मेद अली, अख्तर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मामलें की जांच सब इंस्पेक्टर पूराराम कर रहे है।