Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने दिया धरना

बाप न्यूज |  7 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को गांधी जयंती पर यंहा उपखंड कार्यालय के आगे राजस्व परिषद के बैनर तले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ...


बाप न्यूज7 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को गांधी जयंती पर यंहा उपखंड कार्यालय के आगे राजस्व परिषद के बैनर तले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर व पटवारी धरना देने के साथ अनशन पर बैठ गए। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब तक राजस्व परिषद की 7 सूत्री मांगों को राज्य सरकार द्वारा नहीं माना जाता है, तब तक यह धरना व अनशन क्रमिक रूप से अनवरत अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। राजस्व विभाग के इस आंदोलन की वजह से आम जनता के कार्य बुरी तरह सेप्रभावित होंगे। क्रमिक अनशन में पटवारी अवधेश व भूअभिलेख निरीक्षक जेठाराम बैठे।

इसके साथ ही तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, नायब तहसीलदार हुकमीचंद तंवर, नायब तहसीलदार रमजान खान, भूअभिलेख निरीक्षक शैतानराम विश्नोई, आसुराम, प्रेमप्रकाश, ठाकुरदास, रामेश्वर लाल, भोमाराम व पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष महिपाल, जिला उपाध्यक्ष डालसिंह गोठवाल, पटवारी अशोककुमार, अशोक सुथार, दिनेश गोदारा, भूराराम, भोमराज, सोहन राम, भगवान सिंह, स्वरूपाराम, मनीषा आादि धरने में बैठे।