Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां जारी

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के निर्देशानुसार तालुका...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी द्वारा 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु स्थानीय बैंकों के अधिकारियों एवं इंश्योरेंस कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को बैठक का आयोजन एडीजे मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में किया गया। 
एडीजे मोहनलाल सोनी ने बताया कि लोक अदालत जैसे राष्ट्रीय उत्सव को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक बैंक रिकवरी से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करें। उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रारूप में सचिव तालुका विधिक सेवा समिति के समक्ष पेश करे ताकि पक्षकार को समय पर काउंसलिंग कर नोटिस जारी कर तामील करवाया जाया जा सके एवं नोटिस तामील के लिये पुलिस प्रशासन की व्यवस्था करवाई जा सके। बैठक में बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस जाब्ता की व्यवस्था के लिये अनुरोध करने पर एडीजे मोहनलाल सोनी ने फलोदी न्यायक्षेत्र के सभी थानाधिकारियों को प्री लिटिगेशन प्रकरण के नोटिस तामील करवाये जाने के लिए बैंक अधिकारियों को जाब्ता उपलब्ध करवाने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग प्रदान करने के लिये पत्र लिखकर निर्देश दिये। 
लोक अदालत में राजीनामें की भावना से प्रकरण का निस्तारण करवाने के लिये राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरण रैफर करने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में बैक अधिकारी सुनिल कुमार माली, प्रखर पाराशर, रामअवतार मीणा, श्रवण सांखला, तनसिंह गहलोत, आयन मिश्रा एवं पैनल अधिवक्ता संमदरसिंह, जयप्रकाश पुरोहित, ललित जोशी एवं चोलामंगलम आदि उपस्थित रहे।