Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिये मतदान गुरूवार को

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव में गुरूवार को प्रथम चरण के लिये मतदान होगा। फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की 1...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव में गुरूवार को प्रथम चरण के लिये मतदान होगा। फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की 13 सीटो एवं जिला परिषद सदस्यों की 3 सीटों के लिये मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम फलोदी डाॅ. अर्चना व्यास ने बताया कि गुरूवार को सुबह 7.30 से लेकर 5.30 बजे तक मतदान होगा। फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र में 94 बूथों पर 66315 मतदाता मतदान करेगें। 
फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 17 सदस्य है जिसमें से 4 सदस्य कांग्रेस के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है, अब 13 सीटों पर कांग्रेस, भाजपा एवं निर्दलीय के तौर पर 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुये है। फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया प्रत्येक मतदान केंद्र पर 25 से 30 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेगें। पुलिस बल मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें। अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथो पर अतिरिक्त पुलिसा जाब्ता तैनात किया गया है, फलोदी थाना क्षेत्र में 12 मोबाइल दल तैनात किये गये है जिसका सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा करेगें। 
चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था के लिये करीब 680 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेगें। बुधवार शाम तक सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच गये है। अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास, डिप्टी एसपी पारस सोनी, विकास अधिकारी फलोदी ललित कुमार गर्ग ने सभी मतदाताओं ने भयमुक्त होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।