Page Nav

HIDE
Sunday, May 18

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

कोविड काल में मीडियाकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका : गोदारा

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित होटल लाल निवास के कांफ्रेंस हाॅल में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कस्टम विभ...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवालफलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित होटल लाल निवास के कांफ्रेंस हाॅल में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कस्टम विभाग दिल्ली में पदस्थापित डिप्टी कमिश्नर अशोक गोदारा ने फलोदी क्षेत्र के मीडियाकर्मियों से मुलाकात कर कोविड-19 काल में उनके द्वारा निभाई गई फ्रंटलाईन वर्कर की भूमिका की सराहना की एवं फलोदी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सम- सामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर गोदारा ने मीडियाकर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक थानवी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ फलोदी के अध्यक्ष रमेश व्यास एवं महासचिव अशोक कुमार मेघवाल, पत्रकार जितेंद्र छंगाणी, निरंजन व्यास, राजू एचपी व्यास, विरमपुरी गोस्वामी, पांचाराम डारा एवं शिक्षक नेता अशोक विश्नोई आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ फलोदी के संरक्षक अशोक थानवी, अध्यक्ष रमेश व्यास एवं महासचिव अशोक कुमार मेघवाल ने कोविड-19 के दौरान फलोदी, बाप, आऊ एवं केलनसर आदि अस्पतालों में मरीजों के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने पर डिप्टी कमिश्नर अशोक गोदारा का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। अंत में महासचिव अशोक कुमार मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।