Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा पार्षदों के समर्थन एवं विरोध के बीच साधारण सभा की बैठक सम्पन

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  नगरपालिका मंडल फलोदी की साधारण सभा की बहुचर्चित बैठक मंगलवार को अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान की अध्यक्षता...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  नगरपालिका मंडल फलोदी की साधारण सभा की बहुचर्चित बैठक मंगलवार को अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान की अध्यक्षता में पालिका के अटल सभागार में सम्पन्न हुई। साधारण सभा के एजेंडे में कुल 31 मुद्दे रखे गये थे जिसमें 1 से लेकर 16 नंबर तक के मुद्दे कांग्रेस एवं भाजपा पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित किये। इसके पश्चात 17 से लेकर 31 नंबर तक के मुद्दो पर भाजपा पार्षदों ने अपनी सहमति नही दी जिसके चलते कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षदों द्वारा बहुमत के आधार पर यह मुद्दे पास किये गये है। बैठक में मुद्दा नंबर-19 रक्षक नशा मुक्ति केंद्र को जमीन आंवटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में नवनियुक्त एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास भी शामिल हुई। बैठक का सफल संचालन ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने किया।

बैठक में यह मुद्दे पारित किये गये है

साधारण सभा की बैठक में नंदीशाला आरंभ करने, एकां भाटियान ग्राम पंचायत को खसरा नंबर 680 में 10 बीघा भूमि आवंटन, पार्षदों की अभिशंषा पर 10 लाख तक के विकास कार्य करवाने, आदर्श नगर में प्याऊ के लिए भूमि आरक्षित करने, श्रीसाहेब गौशाला को भूमि आवंटन, पालिका क्षेत्र में जन सुविधार्थ हेतु 5 मूत्रालय बनवाने, जिला अस्पताल के लिये आरक्षित 35 बीघा भूमि के पास अतिरिक्त 35 बीघा भूमि आरक्षित करने, पालिका क्षेत्र में 100 फीट का तिरंगा झंडा लगाने एवं सेल्फी प्वाइंट विकसित करने, पालिका क्षेत्र में आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों के लिये आवासीय कॉलोनी विकसित कर भूखण्ड आवंटन करने, पुलिस थाने में स्वागत कक्ष बनवाने, कृत्रिम झील पर सौंदर्यकरण एवं पिकनिक स्थल विकसित करने, लटियालपुरा स्कूल के लिये 10 बीघा जमीन आरक्षित करने, स्वतंत्रता सेनानी बालकिशन जोशी एवं गुलाम रसूल तेली के नाम सड़क का नामकरण करने, वार्ड नंबर 36 में उधान विकसित करने, मुरलीधर बोहरा की प्रतिमा लगाने, मनोनीत सदस्यों को विकास हेतु राशि आंवटन करने, वार्ड नंबर 37 में सड़को का विकास एवं उधान विकसित करने, विभिन्न स्थानों पर हाईमास्क लाईटे लगवाने, पोकरण रोड़ पर बंद पड़ी लाईटो की मरम्मत करवाने, केशव नगर में हनुमान उधान विकसित करने सहित अन्य मुद्दे पारित किये गये है।

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विरोध जताया

नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी एवं भाजपा के पार्षदो ने विरोध जताते हुये कहा कि कांग्रेस के 14 पार्षदों ने अध्यक्ष एवं ईओ को पत्र देकर बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी, इसलिये साधारण सभा की बजाय बोर्ड की विशेष बैठक रखी जानी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि एजेंडे में ऐसे मुद्दे भी रखे गये है जिस पर अध्यक्ष स्वयं ही निर्णय लेने में सक्षम है। 

बैठक में इन पार्षदों ने भाग लिया

साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, सत्यनारायण गुचिया, प्रदीप भार्गव, कुंजबिहारी बोहरा, ओमप्रकाश सोनी, लधुभा व्यास, आबिद खिलजी, अरूण कुमार, अनामिका मेघवाल, रेहाना बानो, दीनदयाल जोशी, अशोक व्यास, धीरज व्यास, नरेंद्रसिंह शेखावत, मंजू मेघवाल, चतुर्भुज सोनी, कांता व्यास, यशपाल कोठारी, मुरली मनोहर गुचिया, लीधाधर कन्नौजिया, छोटूलाल, अशोक बोहरा, हरेंद्रसिंह रणीसर, घीसूलाल चौरड़िया, चांदनी मेघवाल, मुकेश माली, मुकेश प्रजापत सहित अन्य पार्षद शामिल हुये।

पार्षद जोशी ने कहा सात साल ने बंद पड़ी है लाईटे

सता पक्ष कांग्रेस के विधायक दीनदयाल जोशी ने कहा पोकरण रोड़ पर पिछले सात वर्षो से रोड लाईटे बंद पड़ी है। सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नही हो रही है। कर्मचारियों को अवगत करवानें पर एक-दूसरे पर टाला जा रहा है। लगातार कहने के बावजूद सार्वजनिक रोशनी कमेटी की बैठक नही बुलाई जा रही है।

दर्शक दीर्घा में रही भारी भीड़

साधारण सभा की बहुचर्चित बैठक को देखने के लिये सभागार कक्ष की दर्शक दीर्घा में भारी भीड़ रही। शहर के दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न दलों से जुड़े नेता दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।