Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए ईमानदारी व दृढ़ता जरूरी : एसडीएम देवल

नये एसडीएम देवल व निर्वतमान एसडीएम सिंह का किया गया अभिनंदन बाप न्यूज |  बाप उपखंड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के अजमेर स्थानांतरण होने पर भ...


नये एसडीएम देवल व निर्वतमान एसडीएम सिंह का किया गया अभिनंदन

बाप न्यूज | बाप उपखंड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के अजमेर स्थानांतरण होने पर भामाशाह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुम्भ सिंह पातावत द्वारा उनके सम्मान मे स्व रुचि भोज का आयोजन तुलसी गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में ही नये उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल का भी अभिनंदन किया गया। एसडीएम देवल पिंडवाड़ा (सिरोही) से स्थानांतरित होकर बाप आए है।

अपने संबोधन में नव नियुक्त उपखंड अधिकारी देवल ने कहा कि बाप उपखंड जोधपुर जिले का अंतिम छोर का क्षेत्र है। दुर्गम भी है। विकास की दृष्टि से भी पिछड़ा है। इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ ईमानदारी की जरूरत है। देवल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना समुचित व चहुमुखी विकास संभव नही है। समय अवश्य लगेगा लेकिन पिछड़ापन दूर होगा। उन्होने बाप उपखंड की जनता को विश्वास दिलवाया की वे पीड़ित को न्याय देगे। हर फ़रियादी कि बात सुनी जाएगी। राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ जरुरतमन्द को समय पर दिलाने का भरोसा दिया।

निवर्तमान उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय से बाप उपखंड भले ही दूर हो पर यहां के लोगो के दिलो में प्रेम, स्नेह, अपणायत बहुत है। जिसके कारण अधिकारी व कर्मचारी को अभाव महसूस नही होता। भामाशाह कुम्भ सिंह पातावत ने नए उपखंड अधिकारी हरी सिंह का अभिनंन्दन साफा व माला पहनाकर किया। निवर्तमान एसडीएम सिंह को भी साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार हुकमीचंद, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, कांग्रेस नेता पहाड़सिंह रावरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब, मगसिंह भाटी, भैरूसिंह भाटी बडीसिड, प्रतापसिंह भाटी, सरपंच केशुराम मेघवाल, मेघसिंह ढढ़हू, दूसरा दशक निदेशक मुरारीलाल थानवी, मौलवी रहमततुल्लाह, सरपंच मोहमद अली, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, जीतेन्द्र सिंह खेतुसर, जमालुदीन, रामचन्द्र धामट, रामनारायण पालीवाल, चम्पालाल छताणी, तनसुख खत्री, राधेश्याम खत्री, ओमप्रकाश खत्री, ब्लॉक कमेटी प्रवक्ता नंदकिशोर तंवर, तोलाराम पालीवाल, टीकमचंद पालीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अखेराज खत्री ने किया।