Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विधायक विश्नोई ने हाथो-हाथ स्वीकृत करवाये विद्युत ट्रांसफार्मर

धरने पर बैठे किसान

धरने पर बैठे किसान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आऊ में पिछले काफी समय से ग्रामीण एवं किसान कम वोल्टेज आने एवं बार- बार विद्युत कटौती से परेशान हो रहे है। इसी परेशानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तथा किसानों के नेतृत्व में गुरुवार देर रात्रि को आऊ जीएसएस के मुख्य गेट के ताले लगाकर धरना शुरू कर दिया। किसानों ने जीएसएस के आगे नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। 

धरने की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता मांगीलाल बिश्नोई मौके पर पहुंचे तथा किसानों से बातचीत की लेकिन किसान अपनी मांगों पर अडिग रहे। युवा जागरुक रवि सैन ने बताया कि लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती तथा कम वोल्टेज से परेशान होकर हमें धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होना पड़ा। धरने की सूचना मिलने पर आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल मौके पर पहुंचे तथा किसानों से बातचीत की। सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक किसनाराम विश्नोई से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों की समस्या सुन विधायक विश्नोई ने दो 5 वीए लोड के दो ट्रांसफार्मर हाथो हाथ स्वीकृत करवायें। जिस पर सरपंच मेघवाल एवं किसानों ने विधायक विश्नोई का आभार जताया। इस दौरान बाबूलाल मूंड, प्रेमचंद पंचारिया, रुघाराम डूडी, आसुराम चौधरी, आदुराम कड़वासरा, प्रकाश चौधरी सहित कई किसान उपस्थित थे।