Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राणेरी में प्रशासन ने हटाए अतिक्रमण

आवासीय मकान छोड़ शेष सभी कच्चे-पक्के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा बाप न्यूज |  उपखंड क्षेत्र के राणेरी गांव में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्य...

आवासीय मकान छोड़ शेष सभी कच्चे-पक्के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

बाप न्यूज | उपखंड क्षेत्र के राणेरी गांव में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक हजार बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कर दी। पुलिस इमदाद के साथ की गई कार्यवाही शाम चार बजे तक जेसीबी खराब होने तक चली। प्रशासन आगामी दिनो में फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किसानों के हुए नुकसान का सर्वे करवाने की मांग उठाई है।

जानकारी के अनुसार राणेरी में खसर नंबर 290 व 292 जो कि गैर मुमकिन आगौर है, पर अतिक्रमियो ने कब्जा जमा रखा था। उक्त दोनों खसरो की करीब एक हजार बीघा जमीन पर  कई जगह पर तारबंदी, चारदीवारी, पक्की दुकाने, कच्चे व पक्के रहवासी मकान आदि बना कर अतिक्रमण किया हुआ था। ग्रामीण उक्त अतिक्रमण हटाने की लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। बुधवार सुबह तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, थानाधिकारी देरावरसिंह मय जाप्ता, नायब तहसीलदार हुकमीचंद तंवर सहित आरआई व पटवारियों की टीम मौके पर पहंुची। सुबह 9 बजे शुरू हुई अतिक्रमणस हटाने की कार्यवाही शाम 4 बजे जेसीबी खराब होने तक चली। इस दौरान कच्चे व पक्के अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन ने रहवासीय मकान छोड़ बाकी सभी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान शांति बनी रही। राणेरी में पूरे अतिक्रमण नहीं हटे है, इसलिए प्रशासन आगामी दिनो में फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा।

उधर भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष हरि माडपुरा ने बताया कि प्रशासन ने राणेरी गांव में गरीब लोगों के आशियाने हटाए है। किसानों का लाखो रूपये का नुकसान किया है। पूर्व में सूचना दिये बगैर की गई कार्यवाही के बाद भी प्रशासन ने किसी भी नहीं सुनी। गरीब रोते रहे ओर प्रशासन का पीला पंजा चलता रहा। मंडल अध्यक्ष माडपुरा ने किसानाें व आमजन को राहत देने के लिए नुकसान सर्व करवा मुआवजा दिलाने की मांग की है।