Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महाविद्यालय में फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल   | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी के स्नातक पार्...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल  | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी के स्नातक पार्ट प्रथम एवं द्वितीय तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्व के नियमित विद्यार्थियों को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा प्रमोट मानते हुये पूर्णतया अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है। 

इसलिये सभी विद्यार्थी अपनी फीस अगली कक्षा के लिये क्रमशः स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उतरार्द्ध के लिये 31 जुलाई 2021 तक ई-मित्र पर अनिवार्य रूप से जमा करवा देवें। स्नातकोत्तर प्रवेश के नोडल अधिकारी हरजीतसिंह एवं स्नातक प्रवेश के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पूर्व में प्रवेश में दिये गये मोबाईल नम्बर पर एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त होगा। जिससे वो ई-मित्र पर जाकर अपनी फीस जमा करवायें जिनके मोबाईल नम्बर पहले से प्रवेश फाॅर्म में सही नही दिये गये है। वह विद्यार्थी अपने पहले के एप्लीकेशन नम्बर से फीस भर सकते है। फीस भरने के पश्चात् फीस की रसीद विद्यार्थी अपने पास ही रखे एवं किसी भी प्रकार के फार्म एवं रसीद महाविद्यालय में जमा नही करवानी है। अंतिम तारीख  31 जुलाई तक फीस जमा नहीं जमा करवाने की स्थिति में विद्यार्थी के प्रवेश को निरस्त कर दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वंय विद्यार्थी की होगी।