Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

घर घर औषधि … बाप नर्सरी में 2.20 लाख औषधीय पौधे हो रहे तैयार

बाप पौधशाला में तैयार हो रहे औषधीय पौधे

बाप पौधशाला में तैयार हो रहे औषधीय पौधे

बाप न्यूज | घर में अगर औषधीय पौधे होंगे तो काफी बीमारियां दूर रहेंगी। इसी उद्देय को लेकर राज्य सरकार ने घर घर औषधि योजना तैयार की है। योजना केा लेकर बाप कस्बा स्थित पौधशाला में भी औषधि पौधे तैयार किये जा रहे है। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने गुरूवार को पौधेशाला का निरीक्षण किया। उन्होने नर्सरी प्रभारी से पौधों के बारे में जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश भी दिये। नर्सरी प्रभारी सहायक वनपाल राजूराम विश्नोई ने बताया कि बाप पौधशाला में 2.20 लाख औषाधीय पौधे तैयार किये जा रहे है। इनमें कई पौधे तैयार हो गए है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में सभी पौधे तैयार हो जाएंगे। इन औषधीय पौधो में गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ, तुलसी आदि के पौधे है। पौधों का वितरण अगस्त माह में होने वाले वन महोत्सव से किया जाएगा। प्रत्येक परिवार को 8-8 पौधे वितरित किये जाएंगे।

औषधीय पौधों का परिचय व महत्व

अश्वगंधा –

इसका वैज्ञानिक नाम विथानीया सोमनिफेरा है। एक से 5 फीट ऊंचा झाडीदार रोमश क्षुप है। पुष्प पीताभ हरित, फल गोल चिकने व लाल होते है। इसका प्रयोज्य अंग मूल है। अश्वगंधा रसायन, संक्रमण रोाधी, रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक, शुक्र धातुवर्द्धक, रक्तचाप, पक्षाघात, मानसिक विकास, दौर्बल्यनाशक, शौथहर इत्यादि में उपयोगी होता है।

गिलोय –

इसका वैज्ञानिक नाम टनोस्पोरा कॉर्डिफेलिया है। यह बहुवर्षीय झाडीनुमा लता है। इसका प्रयोज्य अंग तना है। गिलोय रसायन, त्रदोषहर, रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्द्धक, सभी प्रकार के ज्वर, मधुमेह, रक्त को साफ करने वाली होती है।

कालमेघ –

इसका वैज्ञानिक नाम एंड्रोग्राफिस पैनीकुलेटा है। यह एक से तीन फीट तक ऊंचा क्षुप होता है। पुष्प गुलाबी रंग के पत्र छ: से आठ सेमी लंबे होते है। प्रयोज्य अंग तना, पत्र, पुष्प, बीज एवं मूल होता है। कालमेघ ज्वर, बलवर्धक, कृमि आंव, आध्यमान, पेचिस में उपयोगी एवं एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है।

तुलसी-

इसका वैज्ञानिक नाम ऑसीमम सैक्टम है। इसका पौधा एक से 3 फीट ऊंचा क्षुप होता है। तीव्र गंध होती है। प्रयोज्य अंग पत्र एवं बीज होते है। तुलसी कूमिघ्न, विषम ज्वरहर, सर्दी खांसी, जुखाम, चर्म रोग, अग्निमांद्य, उदर विकार, कैंसर आदि में उपयोगी है।