Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सवा बारह करोड़ की लागत से बनेगा मेघवाल समाज कन्या छात्रावास

विमोचन करते अतिथिगण

विमोचन करते अतिथिगण
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के तत्वावधान में झालामंड जोधपुर में प्रस्तावित मेघवाल समाज कन्या छात्रावास के मानचित्र एवं छात्रावास के निर्माण में आर्थिक सहयोग के अपील के बैनर एवं पेंपलेट का विमोचन एंपायर रिसोर्ट जोधपुर में राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल एवं लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन हुआ।
इस अवसर पर विधायक रुपाराम धणदै के राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ दिल्ली का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर एवं मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै ने कहा की वे न केवल राज्य के सभी जिलो में बल्कि देश के समाज बंधुओ से इस छात्रावास के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग सहयोग की अपील करेगें।
इस दौरान धणदै ने छात्रावास निर्माण के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया की राजस्थान मेघवाल परिषद एवं मेघवाल समुदाय की जो भी समस्या होगी उनका निराकरण करवाने में यथासंभव सहयोग करेगें। इस अवसर पर संबोधन देते हुये बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने कहा कि वो शुरु से ही राजस्थान मेघवाल परिषद में विभिन्न पदों पर रहे है, पूर्व की भांति परिषद का सहयोग करने के लिये मैं  सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई ने परिषद के सेवा कार्यो की सराहना करते हुये राज्य सरकार से इस कन्या छात्रावास के लिये सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी ने अतिथियों सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर के इतिहास एवं प्रस्तावित छात्रावास की परिकल्पना, अभी तक हुई प्रगति एवं इसमें छात्राओं के लिये उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
उन्होने बताया कि इस छात्रावास हेतु आवंटित 5 बीघा भूमि पर बनने वाले दो मंजिला कन्या छात्रावास जी प्लस वन की अनुमानित लागत 12. 25 करोड़ होगी जिसमें 101 कमरे होगें तथा 230 से अधिक छात्राओं के रहवास की व्यवस्था होगी। इसमें 14 बेड की डोरमेट्री, वार्डन आवास, अतिथिगृह, 6 क्लास रूम, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, जिम, इंडोर गेम, बहुपयोगी हॉल, रसोई, भोजनशाला के साथ ही 50 कार एवं  64 टू व्हीलर के पार्किग की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्रावास परिसर में वॉलीबाल तथा टेनिस कोर्ट भी होगा। भवन की भव्यता एवं पर्यावरण संरक्षण को मध्यनजर रखते हुये परिसर में सैकड़ो छायादार पेड़ भी लगाये जायेगें जिससे भवन खूबसूरत होने के साथ पूरा परिसर सुरम्य होगा। इस दौरान सेवानिवृत्त अधिषाशी अभियंता पीडब्लूडी रूपाराम परिहार ने आधुनिक सुविधायुक्त छात्रावास का प्रस्तावित नक्शा जी प्लस वन एंव इनके एस्टीमेट तैयार करवाकर संबंधित तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी। परिहार ने छात्रावास के निर्माण बाबत सलाह, सुपरविजन एवं तकनीकी सेवायें निशुल्क देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने  प्रस्तावित प्रोजेक्ट की अपील एवं मानचित्र पर हस्ताक्षर अंकित कर अनुमोदन किया। 
इस अवसर पर मोडाराम लिखणिया, कालूराम सोनेल, पुखराज कटारिया, जेठाराम लोहिया, डाॅ. मोहन मकवाना, मोहनलाल कटारिया, अलाराम पूर्व प्रधान, माधाराम मकवाना, मोहनलाल पारखी, वैलाराम डांगी, रूपाराम परिहार, गोपाराम डोली, किस्तुरराम बारूपाल, गीता मेघवाल पूर्व प्रधान, भीकाराम झालामंड, धन्नाराम गुणपाल, धाराराम परिहार, किशोर गुणपाल, भंवरलाल बोस, गीता बरवड़, ढेलकी काकी, अरूणा बारूपाल, अनिता पंवार, निर्मला खुड़ीवाल, जगदीश चौहान, सोमाराम पंवार, शंकरराम चौहान, गैनाराम सालावास, मुन्नाराम सेवाल,।प्रेमाराम, हेमाराम नारनाडी, बाबूलाल बोस, सोनाराम चौहान, तिलाराम ऐपा, थानाराम गंढेर, कुंभाराम चौहान, डाॅ. परसराम चौहान, हड़मान बजाड, भूपेश लवा, भगवानाराम बारूपाल, दिनेश मेघवाल, किशन कटारिया, सुखराम, सोनाराम, पोकरराम लखानी, कानाराम पन्नू, परसराम, कानाराम मरवण, नैनाराम भाटी, बोहराराम मरवण, शिवजी भाटी, राजूजी लीलावत, किशन खुड़ीवाल, पवन कुमार भाटी, ललित कुमार बरल, पांचाराम सरपंच, तिलोक मेहरा, महेश गुलसर, लक्ष्मण, बंशीलाल, नेमीचंद कड़ेला सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल डोली ने किया।