Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वैक्सीनेशन शिविर को लेकर हुई तैयारी बैठक

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में शुक्रवार शाम को मलार रोड क्षेत्र के ...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में शुक्रवार शाम को मलार रोड क्षेत्र के दोनों तरफ निवास करने वाले नागरिकों के लिये वैक्सीनेशन शिविर आयोजित करने को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर एसडीएम यशपाल आहुजा एवं तहसीलदार रमजान खान ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है। समाज के सभी जागरूक लोग सरकार की इस मुहिम में आगे आकर सहयोग करे ताकि अधिक से अधिक नागरिकों का वैक्सीनेशन हो सके। इस अवसर पर राजकीय अधिवक्ता अब्दुल मजीद खिलजी, वरिष्ठ समाज सेवी चेतनराम गंढेर, डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, अशोक कुमार मेघवाल एडवोकेट गोरधन जयपाल, व्याख्याता तेजकरण मेघवाल, शिक्षक नेता चुन्नीलाल मेघवाल, ओमप्रकाश लीलड़, छगनलाल मेघवाल, चंदन कुमार, गिरधारीराम, इब्राहिम खिलजी, एडवोकेट दिलीप चौहान, भागीरथराम, आमदीन तेली, श्रवण कुमार लीलड़, जगदीश लीलड़, मियां रमजान, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश बिस्सा, इकबाल खान आदि ने विचार व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दिया। 

बैठक में सर्व सहमति से 7 जून  सोमवार को मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में सुबह 9.30 वैक्सीनेशन शिविर आयोजित करना तय किया। शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। बैठक का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।