Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भविष्य में बनने वाले नये समीकरणों का संकेत है पार्षदों की एकजुटता

  बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी नगर पालिका टाऊन हॉल में शुक्रवार को पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में वैक्सीनेशन को बढावा देने के...

 

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी नगर पालिका टाऊन हॉल में शुक्रवार को पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिये इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा के साथ आयोजित पार्षदों की बैठक हंगामें, नारेबाजी एवं बहिष्कार की भेट चढ गई। वर्तमान नगर पालिका बोर्ड के गठन के बाद यह पहला मौका है जब जनता द्वारा निर्वाचित 40 एवं सरकार द्वारा मनोनीत 4 पार्षदों में से 37 पार्षदों ने एक स्वर में एकजुटता दिखाते हुये एसडीएम यशपाल आहुजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उनके साथ बैठक करने से ही इंकार कर दिया। फलस्वरूप एडीएम आहुजा को बगैर बैठक किये बैरंग ही लौटना पड़ा। 

ऐसे हुई विवाद की शुरूआत

शुक्रवार दोपहर 2 बजे नगर पालिका नगर पालिका टाऊन हॉल में 3 दर्जन से ज्यादा पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों की उपस्थित में बैठक शुरू हुई, मंच पर अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, एसडीएम यशपाल आहुजा एवं ईओ अनिल कुमार विश्नोई मंचासीन थे। एसडीएम यशपाल आहुजा ने जैसे ही अपना उद्बोधन शुरू किया तभी पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी एवं फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास के नेतृत्व में उपस्थित सभी पार्षद खड़े हो गये तथा एसडीएम यशपाल आहुजा पर पार्षदों के अपमान का आरोप लगाते हुये जमकर नारेबजी करते हुये बैठक का बहिष्कार कर टाऊन हॉल से बाहर आ गये। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास ने कहा कि एसडीएम यशपाल आहुजा के व्यवहार की सम्पूर्ण जानकारी राज्य सरकार एवं पीसीसी को भेजी जायेगी।

विवाद की जड़ है व्हाट्स एप्प मैसैज 

शुक्रवार को हुई बैठक के बहिष्कार एवं नारेबाजी की मुख्य जड़  ईओ अनिल कुमार विश्नोई द्वारा  पार्षदों के व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजी गई एक विवादित पोस्ट को माना जा रहा है जिसमें लिखा था कि पार्षदों का कोई ग्रुप बना हुआ है तो उसमें मेरी तरफ से धिक्कार कहना। ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि यह पोस्ट एसडीएम यशपाल आहुजा ने उनको भेजी थी।

एसडीएम के व्यवहार पर नाराजगी जताई 

टाऊन हॉल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, पार्षद पन्नालाल व्यास लधुभा, रेहाना बानो, अशोक व्यास, सत्यनारायण गुचिया आदि ने कहा कि एसडीएम यशपाल आहुजा का व्यवहार पार्षदों के प्रति बहुत ही ज्यादा नकारात्मक है वे ना तो उनका फोन उठाते है और ना व्हाट्स एप्प मैसेज पढते है। नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी ने बताया कि एसडीएम ने उन्हें अस्पताल में खाना एवं जूस देने के लिये जाते समय जान बूझकर रोका तथा पुलिस द्वारा अनावश्यक पूछताछ करवाई। इसी प्रकार पार्षद रेखा थानवी के पति सूर्यप्रकाश जीनगर ने बताया कि एसडीएम यशपाल आहुजा ने उनका चालान काटा जब वो पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी ऑफिस जा रहे थे।

एसडीएम यशपाल आहुजा ने बताया कि 

स्थानीय प्रशासन लाॅकडाउन अवधि में जो भी कार्रवाई करता है वो नियमों के अनुसार करता है, किसी भी जन प्रतिनिधि एवं पार्षद को दुर्भावना से नही रोका गया है। मुझ पर जो आरोप लगाये गये है उनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नही है। कानून एवं नियम कायदे सबके लिये बराबर है।

इन पार्षदों ने किया बहिष्कार

शुक्रवार को वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिये आयोजित हुई बैठक का उपाध्यक्ष सलीम नागौरी,नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, सत्यनारायण गुचिया, आबिद खिलजी, लीलाधर कन्नौजिया, दीनदयाल जोशी, लधुभा व्यास, कांता व्यास, छोटूलाल जीनगर, अरूण कुमार, गोपालसिंह, कैलाश सुथार, हरेंद्र सिंह रणीसर, घीसूलाल चौरड़िया, मुकेश सांसी, गरिमा जोशी, कुंजबिहारी बोहरा, मुरलीमनोहर गुचिया, चतुर्भुज सोनी, अनामिका मेघवाल, रेहाना बानों, नरेंद्रसिंह, बिस्मिल्ला, प्रदीप भार्गव, सुआ देवी माली, बिस्मिल्ला सिंधी एवं यशपाल कोठारी आदि ने बहिष्कार किया।

पार्षदों की एकजुटता भविष्य के नये समीकरणों का संकेत है

शुक्रवार को एसडीएम यशपाल आहुजा के विरोध में कांग्रेस के दो दर्जन से ज्यादा पार्षदों की हुई एकजुटता भविष्य में बनने वाले नये राजनितिक समीकरणों का संकेत है। पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी के नेतृत्व में हुई इस एकजुटता का फलोदी के राजनीतिक पंडित अलग-अलग नजरिये आंकलन कर रहे है जिसके परिणाम आने वाले भविष्य में नजर आयेगें।