Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राविस ने जरूरतमंद लोगो को किट वितरित किये

  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलरां में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति उप केन्द्र कलरा द्वारा कोविड -19 के तहत राहत क...

 

फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलरां में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति उप केन्द्र कलरा द्वारा कोविड -19 के तहत राहत कार्य में बुधवार को ग्राम राहड़ा एवं सिहड़ा में खाद्यान सामग्री के किट वितरित किये गये। किट में आटा, तेल, दाल, मिर्ची, हल्दी, धनिया, नमक, फेस मास्क, सेनेटाइजर, नेल कटर, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथपेस्ट एवं टूथब्रश शामिल है।

किट के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को जिसमें दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता   को 11 सौ रुपये नगद उपलब्ध करवाये गये है। ग्राविस संमवयक राजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड -19 राहत कार्यक्रम के तहत ग्राविस निदेशक डाॅ. प्रकाश त्यागी के नेतृत्व में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, पाली जिले के अलावा उत्तराखंड एवं हरियाणा में भी  राहत कार्यक्रम चल रहे है। अभी तक करीब 6000 किट का वितरण किया गया है। ग्राविस द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेशन किट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन मशीनें, पीपीई किट का भी वितरण किया गया है। इस अवसर पर ग्राविस कलरा के गिरजाशंकर गिरी, मदनलाल, नारायणराम, सुरेंद्र रतनू आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।