Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डीटीओ कार्यालय ने एम्बुलेंस का किराया किया निर्धारित

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  परिवहन आयुक्त एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव जयपुर के आदेशों की अनुपालना में एम्बुलेंस संबंधी शिकायतों के निवार...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | परिवहन आयुक्त एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव जयपुर के आदेशों की अनुपालना में एम्बुलेंस संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु जिला परिवहन कार्यालय फलोदी में मंगलवार से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बगताराम चौधरी परिवहन निरीक्षक फलोदी  को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी एवं अनिल कुमार कनिष्ठ सहायक एवं सूचना सहायक  भींयाराम परिहार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

आमजन की शिकायत प्राप्त करने के लिये नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 9829087869, 7976016391 एवं 9828872046 उपलब्ध रहेगा। परिवहन निरीक्षक एम्बुलेंस से संबंधित शिकायत की सूचना प्राप्त होने पर नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। किसी विशेष प्रकरण में दोषी पाये जाने पर रोगी के लिये अन्य एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था करते हुये दोषी एम्बुलेंस का चालक का लाईसेंस निलम्बित करने, फिटनेस निरस्त करने, वाहन सीज करने सहित अन्य कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। जिला परिवहन अधिकारी फलोदी ताराचंद बंजारा ने बताया की एम्बुलेंस किराया पहले 10 किलोमीटर तक का किराया 500 रूपये देना होगा जिसमें वाहन का आना-जाना शामिल रहेगा। 10 किलोमीटर के बाद मारूति वैन, मार्शल, मैक्स आदि वाहनों का किराया प्रति किलोमीटर 12.50 रूपये तथा टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कुर्जर आदि वाहनों का किराया 14. 50 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। जबकि अन्य बड़े एम्बुलेंस / शव वाहनों का किराया 17.50 प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। 

कोविड-19 के मरीज को अथवा शव को लाने-ले जाने के लिये एम्बुलेंस चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रति चक्कर पीपीई किट एवं सैनेटाईजेशन के खर्चे के रूप में 350 रूपये अतिरिक्त देय होगें। बंजारा ने बताया कि इन नियमों के संबंध में जागरूकता के लिये अस्पताल परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर बैनर आदि लगाये गये है।