Page Nav

HIDE
Sunday, May 25

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

प्रवासियों ने जुटाए आक्सीजन रेगुलेटर

बाप न्यूज : रमेश व्यास |  कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने डेडिकेटेड केविड केयर सेंटर में आने वाले कोविड मरीजो को राहत देने लि...

बाप न्यूज : रमेश व्यास | कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने डेडिकेटेड केविड केयर सेंटर में आने वाले कोविड मरीजो को राहत देने लिये प्रवासियों द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था हो गई, लेकिन सिलेंडर को उपयोग में लेने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन फ्लो मीटर राजस्थान में कहीं भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे।

फाइल फोटो
अस्पताल प्रशासन के आग्रह पर आक्सीजन रेगुलेटर उपलब्ध करवाने के प्रयास प्रवासी नागरिको द्वारा किये गए। इसी कड़ी में प्रवासियों ने 8 रेगुलेटर बाहर से खरीद कर मंगवाए। कलकत्ता प्रवासी परिवार ने 5, जोधपुर प्रवासी कौशल थानवी (टोनी) , कविता थानवी, सूर्यप्रकाश पुरोहित, धीरज पुरोहित के सहयोग से बाहर से रेगुलेटर की खरीद कर उपलब्ध करवाए गए। आक्सीजन सिलेंडर के साथ रेगुलेटर होना बेहद जरूरी है। इस सुविधा से मरीजो को तत्काल राहत मिल रही है। इसके अलावा अन्य चिकित्सा सामग्री में सहयोग की बात भी प्रवासियों ने कही।