Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थियों ने मिट्टी एवं सब्जियों से बनाई आकृतियां

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पांच दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट के चौथे दिन विद्यार्थ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पांच दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट के चौथे दिन विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। विद्यार्थियों ने मिट्टी एवं सब्जियों की सहायता से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई।

इस गतिविधि से बच्चों का हुनर निखर कर सामने आया और बच्चों में सृजनात्मक और विवेचनात्मक कौशल का विकास हुआ। भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि रामावतार प्रजापत ने बताया बच्चों में हुनर की कमी नही है उनको समय-समय पर सही अवसर और गाइडेंस मिलना चाहिये। स्किल फेस्ट में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम द्वारा समर्थित फलोदी, लोहावट, बापिणी एवं देचू ब्लॉक के 28 राजकीय विद्यालय तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। भारती फाउंडेशन से विवेकानंद राय, रामावतार एवं कंचन कुमारी द्वारा निरंतर शिक्षकों की सहायता से व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है।