Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सिलाई का प्रशिक्षण देने के बाद महिलाओं को निशुल्क दी मशीने

बाप न्यूज़ | नुरे की भूर्ज और शिवनाथ नगर गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अजुरा पावर द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में सिल...



बाप न्यूज़ | नुरे की भूर्ज और शिवनाथ नगर गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अजुरा पावर द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई कला सिखाई गई। प्रशिक्षण केंद्र का संचालन पीआरएसडी कंपनी के आनंद प्रताप सिंह और धर्मेंद्र द्वारा किया जा रहा था। गुरूवार को इन प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सर्टिफिकेट और सिलाई मशीने डोनेट की गई। कार्यक्रम में अजुरा पावर राजस्थान के हेड मनोज जाधव, सेफ्टी इंचार्ज जितेंद्र पंत, प्राेजेक्ट इंचार्ज लैंड डिपार्टमेंट और पीआरएसडी कंपनी हेड शिवधर दुबे, प्रवीण गुप्ता तथा नूरे की भुर्ज सरपंच भी माैजुद थी। अजुरा पावर के जाधव ने महिलाओं का हौसला बढाते हुए कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ा गया है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।