Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कृषि कानूनों के विरोध में सांकेतिक धरना दिया

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को एडीएम कार्यालय के आगे संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले केंद्र सरकार द्वार...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को एडीएम कार्यालय के आगे संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार औधोगिक घरानों एवं पूंजीपतियों के फायदे के लिये तीनो कृषि कानून लागू किये है। इन कानूनों का किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। यह कृषि कानून किसानों एवं मंडी व्यवस्था को नष्ट कर देगें जिसके आने वाले समय में भंयकर दुष्प्रभाव सामने आयेगें तथा मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होगी। अनुबंध आधारित खेती किसानों एवं आम जनता के लिये घातक साबित होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा फलोदी के संयोजक भैराराम मकवाना, कांग्रेस महासचिव एवं पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, समता सैनिक दल के महासचिव गोरधन जयपाल, पूर्व सरपंच हाजी उमरदीन सिंधी, कांग्रेस नेता सिंकदर खान, अशोक कुमार मेघवाल, मोडाराम मेघवाल, एसएफआई अध्यक्ष गोपालराम, पार्षद अरूण कुमार, पूर्व पार्षद संतोष कुमार लखन, किसान नेता अनोप मेघवाल, छात्र नेता हीरालाल गोगलू सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की। 

इस अवसर पर सरपंच भंवराराम मेघवाल, जयराम पंवार, पार्षद कुंजबिहारी बोहरा, कैलाश सुथार, आबिद खिलजी, एसएसडी अध्यक्ष चंदन कुमार, जिला सचिव देवीवाल मेघवाल, भंवरलाल सांसी, जयगोपाल मेघवाल, रामनानायण लोहिया, श्रवण कुमार, गिरधारीराम पलीना, निरमा मेघवाल, शांति पंवार, बुलाराम हिंगड़ा, हरीराम बरजासर एवं बद्रीनारायण जयपाल सहित विभिन्न गावों के दर्जनों किसान एवं विभिन्न जन संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।