Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लूणा के ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणा में शिक्षकों के पद रिक्त
  • लुणा स्थित सरकारी अस्पताल में चिकितस्क रहते नदारद
  • लुणा से सोढादड़ा व दासोड़ी को डामर सड़क से जोड़ना

Bap News : लूणा के ग्रामीणो ने अखिल भारतीय किसान सभा ब्लॉक कमेटी घंटियाली की अगुवाई में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार, सीबीईओ व बीसीएमओ को अलग अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में लिखा कि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। 

अखिल भारतीय किसान सभा ब्लॉक घंटियाली सह संयोजक किशन राव ने बताया कि ग्राम पंचायत लूणा से सोढादडा़ व लूणा से दासौड़ी तक डामर की सड़क नहीं है। जिस वजह से आमजन को आवागमन में काफी दिक्कते हो रही है। इसके अलावा लूणा में स्थित सरकारी अस्पताल में मुख्य चिकित्सक बैठते नहीं। ऐसे में मरीजो को चिकित्सकीय सेवाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा लूणा स्थित राउमावि में प्रधानाचार्य, दो प्राध्यापक, एक वरिष्ठ शिक्षक, 3 प्राथमिक अध्यापक, एक शरीरिक शिक्षक, एक लैब सहायक तथा एक चपरासी का पद रिक्त् पड़ है। रिक्त पदों की वजह से शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में वरिष्ठ चिकित्सा को अस्पताल में ड्यूटी देने के लिए पाबंद कराने, लूणा से सोढदडा व लूणा से दासौड़ी को डामर सड़क से जोड़ने, राउमावि लूण में शिक्षको के रिक्त पद भरवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय ओम प्रकाश सोनी, गोविंद हुड्डा, मांगीलाल मेघवाल, डूंगरलाल, कुम्भाराम जांगु, मदन सारण, धीमाराम आदि उपस्थित रहे।