Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में बीएलओ की ड्यूटी लगाने का विरोध

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा फलोदी के तत्वावधान में वन नेशन-...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा फलोदी के तत्वावधान में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में बीएलओ शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा को सौंपा गया।


इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार व्यास, फलोदी शाखा अध्यक्ष सहीराम मांझू, मंत्री अशोक पालीवाल, पवन देवड़ा, भीखाराम, श्रवण मीणा, जगदीश जयपाल, मांगीलाल ढाका, विजय नागल, धर्मवीर आर्य, चंपालाल मेघवाल, मुकेश शर्मा, मोहनलाल, गिरीराज पुरोहित, पुखराज पालीवाल, वासुदेव पंवार सहित अन्य कई शिक्षक नेता उपस्थित थे। 

अध्यक्ष व्यास ने बताया कि खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में खाध सुरक्षा योजना में सभी उचित मूल्य की दुकानों का डाटा ऑनलाइन करने तथा लाभार्थियों के आधार नंबर राशन कार्ड के साथ फीड कर सत्यापन का कार्य बीएलओ शिक्षकों के माध्यम से करवाने के आदेश जारी किये है जबकी शिक्षकों को राष्ट्रीय कार्य के अलावा किसी भी अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में नही लगाया जा सकता है। आगामी 15 अक्तूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू हो रहा है, ज्ञापन में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का कार्य शिक्षकों की बजाय विभागीय कर्मचारियों से ही करवाने की मांग की गई है।