Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अनुमति की अनिवार्यता हटाने पर किसानों ने जताई खुशी

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी भारतीय किसान संघ जोधपुर की बैठक भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

भारतीय किसान संघ जोधपुर की बैठक भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जोधपुर जिले में कृषि नलकूप खुदवाने पर लगी रोक हटाने के लिये केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुये मिठाई खिलाकर एक -दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया।


जिलाध्यक्ष नरेश व्यास ने बताया कि जोधपुर जिले में नलकूप खोदने के लिये एक दशक से फाइलें लंबित चल रही थी, अनुमति के लिये चक्कर लगाते- लगाते किसान परेशान हो चुके थे, अब सम्पूर्ण जोधपुर जिले को डार्क जोन से मुक्त कर दिया गया है इससे लंबित करीब 3 हजार कृषि कनेक्शन हो सकेंगे, किसानों को अनुमति के लिये चक्कर नही काटने पड़ेगें। वर्तमान में जिला कलक्टर जोधपुर कार्यालय में 300 फाइलें लंबित थी जिनको अब अनुमति की आवश्यकता नही पड़ेगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री शेखावत का विशेष आभार व्यक्त किया गया। बैठक में तुलछाराम,माणक परिहार, रामनानायण जांगू, रामचंद्र पालीवाल, किशन पालीवाल, दिनेश पुरोहित, श्याम व्यास, खेतमल शर्मा, सुनिल व्यास, नरेंद्र थानवी, प्रकाश माली सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे।