Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण करना जरूरी-काछवाल

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू न्यायालय भवन परिसर में रविवार को राजस्थान राज्य विध...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू न्यायालय भवन परिसर में रविवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शुरू किये गये सघन पौधरोपण महाअभियान के तहत न्यायालय भवन परिसर, ओसवाल पिंजरा पोल एवं गौशाला परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जोधपुर विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के कर कमलों द्वारा पौधरोपण किया गया तथा उपस्थित नागरिकों को पौधे भी वितरित किये गये। इस अवसर एडीजे फलोदी मोहनलाल सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव समरेंद्र सिंह सिखरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित रमन, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गोरा, उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा, बार एसोसिएशन फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सिंकदर घोसी, अपर लोक अभियोजक अब्दुल मजीद खिलजी, एडवोकेट ललित जोशी सहित अन्य कई अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण करना एवं उनकी नियमित देखभाल करना बहुत ही जरूरी है।