Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सिहड़ा विधालय में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहड़ा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहड़ा परिसर में हरित पाठ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहड़ा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहड़ा परिसर में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 5 पौधे समाज सेवी पूंजराज सिंह एवं रावलसिंह भाटी ने विद्यालय में मय सुरक्षा जाली लगा कर हरित पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पर्यावरण संरक्षण समिति सिहड़ा द्वारा पौधों की देखरेख करने का जिम्मा लिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गब्बरसिंह नेगी एवं भोमसिंह भाटी ने भामाशाह भाईयों का आभार जताया तथा अन्य ग्रामवासियों से भी विद्यालय में पौधरोपण करने पुरजोर अपील की।
विद्यालय पर्यावरण प्रभारी एवं शिक्षक नेता रामनारायण बिश्नोई ने बताया कि पेड़ पौधे हमारी सांसे है,पेड़ पौधों से हमारे विद्यालय का श्रृंगार होगा।आपने पर्यावरण सरंक्षण समिति सिहड़ा द्वारा हरित पाठशाला बनाने में सभी से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।इस अवसर पर कई लोगों द्वारा एक-एक पौधा मय ट्री गार्ड देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर दिनेश सेवक प्राध्यापक,रेशमाराम,गुलाबसिंह, श्रीमती अंजिला सियाग,पदमसिंह राजपुरोहित,कन्हैयालाल मीणा,नरेश कुमार,विजय खोरवाल,आनंद सिंह भाटी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।