Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ईद का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को त्याग एवं कुर्बानी का पाक त्यौहार सादगी पूर्ण तरीक...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को त्याग एवं कुर्बानी का पाक त्यौहार सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।फलोदी कस्बे में शुक्रवार को ईद की खरीददारी को लेकर बाजारों में रौनक छाई रही। 
मुस्लिम समुदाय के नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों ने कपड़े एवं खाद्यान सामग्री की जमकर खरीददारी की। बरकत काॅलोनी में ईद की कुर्बानी देने के लिये बकरो की भी जमकर खरीददारी हुई। मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों ने बताया कि कोविड -19 को देखते हुये ईद की मुख्य नमाज सभी नागरिक अपने - अपने घरों में अदा करेगें। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खां, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह जाखड़, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, कांग्रेस नेता महेश व्यास, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, एडवोकेट सिंकदर घोसी, एडवोकेट मोहम्मद खान, कांग्रेस नेता राजूसिंह बैंगटी, भामाशाह रोशन नागौरी, एडवोकेट प्रवीण सिंह रणीसर, डाॅ.जमालुद्दीन सिंधी, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, पार्षद आबिद खिलजी,इब्राहिम खिलजी, कांग्रेस नेता महेंद्र थानवी, अशोक कुमार मेघवाल, हाजी उमरदीन सिंधी, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, गोरधन जयपाल, दिलेर सिंह भाटी, महासचिव मोहन गोदारा, मोखेरी सरपंच सिंकदर खान, शिक्षक नेता हैदर खान आदि ने नागरिकों को ईद की शुभकामनायें देते हुये ईद के त्यौहार को कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना करते हुये शांतिपूर्ण एवं आपसी प्रेम तथा सौहार्द से मनाने की अपील की है।