Page Nav

HIDE
Thursday, May 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जिला कलक्टर राजपुरोहित ने मेल नर्स मेघवाल को सम्मानित किया

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित मेल नर्स द्वितीय  राजूराम मेघवाल पल...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित मेल नर्स द्वितीय  राजूराम मेघवाल पलीना को कोविड- 19 महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण उपाय के तहत रेपिड रेस्पोंस टीम में राजकीय कार्य संपादित करने पर जोधपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है।

मेल नर्स द्वितीय राजूराम मेघवाल के उल्लेखनीय सेवाओं के लिये जिला स्तर पर सम्मानित होने पर विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, पूर्व प्रधान राधादेवी जयपाल, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल, बद्रीनारायण जयपाल, पेम्पाराम, गोमदराम, भानाराम जयपाल, जगदीशराम पंवार, माधाराम गंढेर, भूराराम दैय्या, पेम्पाराम चौहान, पेम्पाराम सेजू,        गिरधारीराम भाटिया, अशोक कुमार मेघवाल, तोलाराम चौहान, बंशीलाल चौहान, श्रवण कुमार, बालाराम चौहान, देवीलाल गंढेर, चंदन कुमार, जगदीश जयपाल, डाॅ.मुरलीधर कटारिया, आसुराम परिहार, नरेश कुमार गंढेर, पुखराज जयपाल, एडवोकेट भीमाराम मुडिया, शिवलाल बरवड़ आदि ने खुशी व्यक्त की है।