Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मोखेरी ग्राम पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय मोखेरी में बुधवार को पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किय...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय मोखेरी में बुधवार को पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण के लिये ग्रामीणों में जागरूकता लाने तथा पौधरोपण को बढावा देने के लिये चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई।  

उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा मोखेरी ग्राम पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर इस मानसून सीजन में पौधे लगाकर  हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मोखेरी सरपंच सिकंदर खान, ग्राम विकास अधिकारी प्रितपाल कपूर, मोखेरी उप सरपंच किशनलाल पालीवाल, सहायक ग्राम सेवक हीरालाल दुबका, ग्राम पंचायत लिपिक कुमारी विनोद, शिक्षक नेता हैदर खान, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर अध्यक्ष फलोदी आसुराम मेघवाल, हाजी उमरदीन घिराज, भूराराम मेघवाल, अम्बेडकर नवयुवक मंडल के पदाधिकारी प्रकाश मेघवाल, सवाई मेघवाल, गोरधन मेघवाल, वार्ड पंच छोटु खान, ओमप्रकाश पालीवाल, महेश सुथार, मोहनराम मेघवाल, संतोष मेघवाल, गफूर खान, इकबाल खान,  हरखाराम, भोमाराम, बरकत खान, हबीब खान, मांगीलाल, माणकराम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
शिक्षक नेता आसुराम मेघवाल ने बताया कि आगामी दिनों में बुधरदास एवं आदुराम महाराज मंदिर परिसर तथा मेघवाल समाज के मोक्षधाम सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम-जन के सहयोग से पौधरोपण किया जायेगा।