Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप उपखंड मुख्यालय पर दमकल की सुविधा नही, कैसे पाया जाए आग पर काबू

समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप ने सीएम को ज्ञापन भेजकर दमकल मांग की Bap New s:  उपखंड मुख्यालय पर दमकल उपलब्ध नही होने से आगजनी की घटनाओं प...

समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप ने सीएम को ज्ञापन भेजकर दमकल मांग की

Bap News: उपखंड मुख्यालय पर दमकल उपलब्ध नही होने से आगजनी की घटनाओं पर जल्द काबू नही पाया जा रहा है। बढती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अब बाप उपखंड मुख्यालय पर दमकल की महत्ती आवश्यकता है, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गंभीर जरूर दिखते है, लेकिन बात आगे बढ नही पाती।
समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के बैनर तले तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, मुख्य-महासचिव रामचंद्र पंवार, महासचिव विरमा पंवार, संयोजक हीरालाल गहलोत, उपाध्यक्ष लालचंद लोहिया गाडना, ग्राम ईकाई बाप अध्यक्ष पुरखाराम पुनड़, महासचिव तिलोकचंद बारूपाल, कमल पंवार, नखताराम पंवार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन ईमेल से भेजकर बाप उपखंड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया कि बाप उपखंड में अधीन 31 ग्राम पंचायते व लगभग 228 से अधिक राजस्व गांव आते है, क्षेत्र में हर माह एक दो आगजनी की घटनाएं घटित होती रहती है, आग लगने पर कच्चे घर, झोपड़ियां, पडवे जलकर राख हो जाते है कई बार पशुधन गाये बकरियां, भेड़े, भी जल जाती है। जिससे आर्थिक नुकसान होने से लेकर कई लोग बेघर तक हो जाते है।। कई बार आग फसले पकने के बाद सूखने लगती है तब आग लग जाती है तो फसले भी आग की चपेट में आ जाती है। जीन व्यक्तियों के घर में आगजनी होती है वो कर्ज मे डूब जाते है, आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है, उनके ऊपर कर्ज हो जाता है। यहां का तापमान अभी गर्मी के दिनों में लगभग 45 से 50 डिग्री रहता है। आगजनी की घटना होने पर दमकल की कमी खलती है।

सोलर हब है क्षेत्र
 बाप सोलर हब क्षेत्र है, यहाँ कई सोलर कंपनियां अपने सोलर प्लान्ट स्थापित कर चुकी है, सोलर के कारण तापमान भी ज्यादा रहता है। ग्रामीणों का भी मुख्य व्यवसाय कृषि एवं पशुपालन है।

फलोदी से होती है दमकल की व्यवस्था :
इस समय बाप उपखंड क्षेत्र में आगजनी होने पर फलोदी से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ती है। बाप मुख्यालय से फलोदी की दूरी 35 किलोमीटर है। क्षेत्र के कई गांवों की दूरी 50 से 60 किलोमीटर है। दूरी की अधिकता के चलते दमकल आने तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है। कई गांवों की दूरी फलोदी से  100 से 120 किमी है। तब तक मेहनत की कमाई तथा सामान जलकर राख हो जाता है।