Bap New s: कस्बे में बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। गुरुवार को भीषण गर्मी के साथ दोपहर तक आसमान में हल्क...
Bap News: कस्बे में बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। गुरुवार को भीषण गर्मी के साथ दोपहर तक आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद काली घटाये छाई, लेकिन तेज हवा चलने से बादल बरसी नही। आमजन को हवा चलने से गर्मी से काफी राहत मिल गई।
शाम करीब 7 बजे राणेरी ग्राम पंचायत में पदमेत नगर व झड़ासर में अचानक हुई तूफानी बारिश से पानी ही पानी हो गया। 20 मिनट की बारिश ने खेत पानी से लबालब हो गए, वंही विद्युत तंत्र को भी खूब नुकसान पहुंचाया। कनिष्ठ अभियंता महिराम ने बताया 22 पोल गिरने के साथ सिंगल फेस ट्रांसफार्मर भी गिर गए है।

