Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला में दलित समुदाय के साथ पिछले लंबे समय घटित हो रही दलित उत्पीड़न की घटना...
इस अवसर कांग्रेस कमेटी बाप के उपाध्यक्ष भैराराम मकवाना, समाज सेवी सुरजनराम जयपाल, दलित अधिकार अभियान फलोदी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लखन, समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, भाजपा नेता जगदीश लीलड़, पुखराज जयपाल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, मगराज लीलड़, समता दैनिक दल फलोदी अध्यक्ष चंदन कुमार, श्रवण कुमार लीलड़, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, समाज सेवी पुखराज जयपाल, गणपत लीलड़, शानू मेघवाल, महेंद्र परिहार, तेजाराम जयपाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान एडीएम फलोदी हाकम खान, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा तथा डिप्टी एसपी पारस सोनी को भी प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में फलोदी पुलिस थाने में बावड़ी कल्ला से संबंधित दर्ज सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करने, सभी नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, हमले में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करने तथा सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने एवं बावड़ी कल्ला ग्राम पंचायत को दलित अत्याचार प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमंडल को एडीएम, एएसपी तथा डिप्टी एसपी ने निष्पक्ष जांच का ठोस भरोसा दिया।
उल्लेखनीय है कि बावड़ी कल्ला ग्राम पंचायत में पिछ्ले एक माह से लगातार दलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट तथा जातिगत नाम से अपमानित करने की घटनायें घटित हो रही है। पीड़ित परिवार शनिवार रात 9 बजे जब फलोदी थाने में अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाकर वापिस गांव जा रहा था। जागरिया गांव के पास घात लगाकर बैठे दर्जनों लोगों ने दलित समुदाय के लोगों पर सामूहिक हमला किया तथा वाहनों को भी तोड़ दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के निंबूराम मेघवाल, कस्तूराराम, तोपणराम, ओमप्रकाश, पप्पूराम, भंवरी देवी, संतू देवी, मूली देवी, मीरा देवी सहित दर्जनों महिला- पुरूष तथा बच्चे पुलिस थाने के आगे शनिवार रात से ही धरने पर बैठे है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट
No comments