Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जरूरतमंद परिवारों को खाधान सामग्री के पैकेट वितरित किये

Bap News: कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार को देशान्तरियों का मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड,  औद्योगिक क्षेत्र , एका...

Bap News: कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार को देशान्तरियों का मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, औद्योगिक क्षेत्र, एकां घाटी, नगर पालिका के वार्ड संख्या 4, 23, 24, 37 में 140 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट वितरण किये गये।
खाद्यान सामग्री के पैकेट में आटा, तेल, चाय, शक्कर, मिर्च, प्याज आदि सामान शामिल है। इस अवसर पर समाज सेवी भैराराम मकवाना, ग्रुप के संयोजक गोरधन जयपाल, वरिष्ठ समाज सेवी घीसूलाल चौरड़िया, खुशाल गंढेर, सुशील कुमार भार्गव, चंदन कुमार मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान ग्रुप सदस्यों द्वारा नागरिकों को सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी की गई गाईड लाईन की जानकारी देते हुये फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करने  के बारें में जागरूक किया गया तथा लाॅकडाउन नियमों की पालना की अपील की गई। कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी द्वारा अभी तक फलोदी, बाप, लोहावट, आऊ, देचू ब्लॉक के विभिन्न गांवों में खाधान सामग्री के 1700 पैकेट जन सहयोग से जुटाकर वितरित किये गये है।

                     अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट