Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षकों की मांगो का निराकरण करने की मांग

Bap News:   राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ, उपशाखा बाप ने संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) तथा मुख्य जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/प...

Bap News:  राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ, उपशाखा बाप ने संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) तथा मुख्य जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक) से संगठन की तीन सूत्री मांग पत्र के निराकरण करने की मांग की हैं। अध्यक्ष देवीदान चारण, जिला उपाध्यक्ष तोलाराम पालीवाल, ब्लॉक मंत्री रामचंद्र सुथार ने तीन सूत्री मांग पत्र में 2015 में नियुक्त आउटर शिक्षकों का स्थायीकरण आदेश जारी करवाने, दो वर्ष का परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके शेष शिक्षकों का स्थाई करण आदेश जारी करवाने तथा मई 2015 में जोधपुर जिले में नियुक्त तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को वर्ष 2020-21 की वरिष्ठ अध्यापकों की डीपीसी के लिए वरिष्ठता सूची में शामिल करने विशेषकर 2015 गणित/विज्ञान के शिक्षकों को शामिल करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन में लिखा कि 2015 में नियुक्त शिक्षक पिछले पांच वर्षों से फिक्स वेतन पर काम कर रहे हैं। इससे इनको अनेक आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।