Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग,  सैन समाज के लिये आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग Bap New s:  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम प...

पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग, सैन समाज के लिये आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग

Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कला मे दलित समुदाय के साथ लोगो के साथ पिछले लंबे समय से घटित हो रही दलित उत्पीड़न की घटनाओं की समता सैनिक दल तहसील शाखा देचू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों मे निंदा की है।बुधवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा देचू तथा अन्य दलित जन संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन देचू तहसीलदार निरभाराम कोडेचा को सौंपकर बावड़ी कला की सभी घटनाओ की निष्पक्ष जांच करवाकर चालान पेश करने, सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने, घटनाओं में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करने तथा ग्राम पंचायत बावड़ी कला को दलित अत्याचार प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में समता सैनिक दल तहसील शाखा देचू के अध्यक्ष चैनाराम पंवार, पंचायत समिति सदस्य प्रेम पंवार, युवा कांग्रेस नेता ओम भाटिया, राहुल पंवार, दलपत पंवार शामिल थे।

पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में पिछले लंबे समय से पेजयल की आपूर्ति बिल्कुल बंद हो रखी है, जिसके चलते लगभग 150 परिवारों को भीषण गर्मी में पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को समता सैनिक दल फलोदी के अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल ने मुख्यमंत्री, पीएचईडी मंत्री, जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर,  उप जिला कलक्टर तथा विभाग के अधिषाशी अभियंता को ज्ञापन भेजकर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। मेघवाल ने बताया पुरानी गौशाला स्कूल के सामने स्थित मेघवाल बस्ती में पिछले पांच माह से एक बूंद पानी नही आया है, जिसके चलते गरीब एवं मजदूर परिवारों को पानी के लिये दर- दर भटकना पड़ रहा है। दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नही किया जा रहा है, जिसके चलते भीषण गर्मी हालात खराब हो रहे है।

सैन समाज के लिये आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग
कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ब्लाॅक फलोदी के अध्यक्ष प्रकाश सैन ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू किये गये लाॅकडाउन के बाद बदली परिस्थितियों में सैन समाज के लिये विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है। सैन ने ज्ञापन में बताया लंबे लाॅकडाउन के चलते हेयर सैलून तथा ब्यूटी पार्लर का काम दो महिने से ठप्प पड़ा हुआ है, जिसके चलते यह कार्य करने वाले सैन समाज के हजारों लोगों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये हैयर सैलून तथा ब्यूटी पार्लर का कार्य करने वाले सैन समाज के लिये विशेष आर्थिक पैकेज जारी किया जाना चाहिये ताकि विपरित परिस्थितियों में उनको वित्तीय मदद मिल सके।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट