Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अखिल भारतीय किसान सभा ने भेजा पीएम को ज्ञापन

Bap New s:    अखिल भारतीय किसान सभा जोधपुर के जिला संयोजक अनोप मेघवाल के नेतृत्व में बुधवार को देश के किसानों, गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों ...


Bap News:  अखिल भारतीय किसान सभा जोधपुर के जिला संयोजक अनोप मेघवाल के नेतृत्व में बुधवार को देश के किसानों, गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत प्रधानमंत्री  के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को सौंपा गया। 

प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में किसानों का कर्ज माफ करने, सभी फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने, पेट्रोल पदार्थो के दाम घटाने, लाॅकडाउन अवधि में बिजली के घरेलू, नलकूप तथा व्यवसायिक बिल माफ करने, खाद एवं बीज के भावों में पचास प्रतिशत कमी करने, सभी कार्ड धारकों को प्रतिमाह 15 किलोग्राम गेहूं, 1किलो दाल, तेल तथा शक्कर उपलब्ध करवाने, प्रत्येक जाॅब कार्ड धारक व्यक्ति को नरेगा कार्य पर 6 माह तक रोगजार देने, लाॅकडाउन अवधि में हुये हुये नुकसान की भरपाई के लिये सभी नागरिकों को 10 हजार रुपये मासिक देने, प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने, अंतर्राज्यीय बसे एवं ट्रेने शूरू करने, प्रवासी नागरिकों के लिये गांवों में पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करवाने तथा छोटे उधोगो एवं स्थानीय परिवहन को तुरंत प्रभाव से शुरू करने की मांगे की गई है।
इस अवसर पर श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, किसान सभा बाप के संयोजक हनुमान परिहार, डीवाईएफआई संयोजक त्रिलोक चौहान, चंदन कुमार तथा महेंद्र माकड़ सहित अन्य कई किसान उपस्थित थे।


फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट