Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आंधी से आधा दर्जन गांवो में गिरे 40 से अधिक खंभे

Bap New s:  बाप क्षेत्र में रविवार शाम आई धूल भरी आंधी से जन जीवन प्रभावित होने के साथ कई गांवो में विद्युत तंत्र भी लड़खड़ा गया। आधा दर्जन गा...

Bap News: बाप क्षेत्र में रविवार शाम आई धूल भरी आंधी से जन जीवन प्रभावित होने के साथ कई गांवो में विद्युत तंत्र भी लड़खड़ा गया। आधा दर्जन गांवो में विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई। डिस्कॉम कार्मिक सोमवार को टुटे खंभों की जगह नए खभे खड़े कर विद्युत सप्लाई बहाल करने में जुटे रहे। बाप क्षेत्र में रविवार शाम करीब 6 बजे आंधी आई थी।
डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता महिराम ने बताया कि नेवा, कानासर, बारू, टेपू तथा राणेरी व इसके आसपास के गांवो में करीब 40 खंभे गिर गए। खंभे गिरने से बंद हुई विद्युत सप्लाई साेमवार शाम तक अधिकंाश जगहों तक शुरू कर दी थी। डिस्कॉम कार्मिक सुबह होते ही विद्युत खंभे बदलने व टुअी लाइनों को दुरस्त करने में जुट गए थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि माडपुरा ने बताया कि राणेरी में हनुमानराम व सुजाराम के कच्चे मकान के पास ही खंभा टुट कर गिर गया था।

विद्युत तारे कच्चे झाेपड़े पर गिर गई। आंधी की वजह से सभी अंदर थे, अन्यथा हादसा भी हो सकता था। कांग्रेस नेता जेठूसिंह धोलिया ने बताया कि धोलिया जीएसएस से पोकरण लिफ्ट फीडर में भी काफी पोल धराशासी हुए है। जिससे घरेलु सहित कृषि कनेक्शनों की विद्युत सप्लाई बािधत हो गई है। उन्होने डिस्कॉम से विद्युत लाइन को शीघ्र दुरस्त कर विद्युत सप्लाई शुरू करने की मांग की हैं।