Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

206 बच्चों के लगाये टीके, 131 गर्भवती महिला की एएनसी जांच

Bap News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण के आउटरीच सेशन पुनः शुरू किये गए। इसके आदेश 5 दिन पहले जारी किये गए है। गौरतलब...

Bap News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण के आउटरीच सेशन पुनः शुरू किये गए। इसके आदेश 5 दिन पहले जारी किये गए है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण के आउटरीच सेशन जो की सबसेंटर और आंगनबाडी केंद्र पर आयोजित किये जाते है, उन्हें आगामी आदेशों तक नहीं करने के आदेश जारी किये गए थे। 
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि गुरुवार को
खण्ड बाप में नियमित टीकाकरण के कुल 28 सेशन आयोजित किये गए। जिसमे 206 बच्चों को टीके लगाए गए। 131 गर्भवती महिलाओ की एएनसी जाँच की गयी। सत्र पर आने वाले लोगो के साबुन और पानी से हाथ धुलाये गए  सभी को कोरोना महामारी से बचाव के बारे मे उपयोगी जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि किस तरह बार बार हाथ धोने, नाक, मुँह और आँखों को बार बार हाथ नहीं लगाना है। मास्क लगाकर रखना है आदि समझाया गया।

टीकाकरण स्थलों का आज बीपीएम अशोक छीपा व बीएचएस द्वारा निरिक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बीपीएम छीपा ने बताया कि मनचितिया, सांवारा गांव, लुम्बानिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में वैक्सीन, ममता कार्ड, आरसीएच रजिस्टर, डीयू लिस्ट आदि रिकॉर्ड जांच कर सत्यापन भी किया। सांवरागांव में टीकाकरण में आशा सूरज ने एएनएम उर्मिला का सहयोग किया। टीबी सुपरवाइजर राकेश सैन भी साथ थे।