Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दूसरा दशक: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर आमजन को कर रहा जागरूक

लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का दिया जा रहा संदेश Bap News: दूसरा दशक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में क...

लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का दिया जा रहा संदेश

Bap News: दूसरा दशक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए समुदाय को लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया जा रहा है । दूसरा दशक के कार्यकर्ता भंवरलाल ने देगावड़ी, चारनाई, जाम्बा, सिवान्दी, रिण, मलार ननेऊ सहित बाप, सौणदा, सुरतानगर, शेखासर, जैमला, अखाधना, केसरपुरा, भीमजी का गांव में लॉकडाउन के सरकारी नियमों की पालना करने की जानकारी दी ।

साथ ही आमजन से मास्क, गमछा, या रुमाल लगाने, साबुन से हाथ धोने, घरों से बेहद जरूरी होने पर ही निकलने का संदेश दिया । भंवरलाल ने खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ितों से अनुरोध किया कि वे बिना घबराये अस्पताल में जांच करावें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार अपने आप को अलग रख कर संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोगी बनें । घर-घर तक जानकारी पहुंचाने के इस कार्य में इक़बाल, बीरबलराम, अमरु चौधरी व आसूसिंह ने सहयोग किया ।