Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में आई धूल भरी आंधी, लोग हुए परेशान

बाप कस्बावासी दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। शाम को आई धूल भरी आंधी से उमस से राहत मिली, लेकिन धूल ने परेशानी बढ़ा दी। कस्बे में शाम पा...

बाप कस्बावासी दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। शाम को आई धूल भरी आंधी से उमस से राहत मिली, लेकिन धूल ने परेशानी बढ़ा दी। कस्बे में शाम पांच बजे तेज धूल भरी आंधी आई। आंधी के उठते गुब्बार ने देखते ही देखते बाप कस्बे को अपनी आगौश में ले लिया। धूल भरी आंधी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। घरों व प्रतिष्ठानों में रेत जमा हो गई। रेतीली आंधी ने सड़को पर वाहनों की रफ्तार तक को रोक दिया। हाइवे पर जो वाहन चल रहे थे उन वाहनो की दृश्यता घटने की वजह से हैडलाइट जलानी पड़ी। 
लोगो को खुली आँखों से कुछ भी नही दिखाई दिया। रेत के बवंडर को देखते हुए लोगो ने घरों के खिड़की दरवाजे तक बंद करने पड़े। घरों में रेत जमा होने से गृहणियों को भी परेशान होना पड़ा।