बाप पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी के घर से 24.520 किलो डोडा और 420 ग्राम अफीम का दूध मिला बाप न्यूज / रमन दर्जी |. फलोदी जि...
बाप पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी के घर से 24.520 किलो डोडा और 420 ग्राम अफीम का दूध मिला
![]() |
बाप पुलिस की गिरफ्त में आरोपी |
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। डीएसटी कांस्टेबल सहीराम को सूचना मिली थी कि फलोदी एनडीपीएस एक्ट के पुराने मामले में फरार चल रहा ओमप्रकाश अपने घर में फिर से अवैध डोडा पोस्त छिपाकर रखे हुए है।
सूचना मिलते ही बाप थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाब्ता और डीएसटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कानासर स्थित ओमप्रकाश के मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान अवैध डोडा पोस्त व अफीम दूध बरामद हो गया।
पहले भी कर चुका है तस्करी, 13 किलो डोडा के मामले में था फरार
एसपी ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को डीएसटी और फलोदी पुलिस ने मंडला कलां में कार्रवाई करते हुए 13 किलो अवैध डोडा के साथ मांगीलाल को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि उस मामले में सप्लायर ओमप्रकाश ही था, जो तब से फरार चल रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ओमप्रकाश लग्जरी जीवनशैली के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।