Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चार माह से फरार चल दो ईनामी लुटेरे गिरफ्तार

ज्वैलर्स के साथ चार माह पूर्व हुई लूट मामले में दोनो थे वांछित बाप न्यूज |  बाप थाना क्षेत्र के शेखासर रोड पर करीब चार माह पूर्व ज्वैलर्स के...


ज्वैलर्स के साथ चार माह पूर्व हुई लूट मामले में दोनो थे वांछित
बाप न्यूज बाप थाना क्षेत्र के शेखासर रोड पर करीब चार माह पूर्व ज्वैलर्स के साथ हुई लूट मामले में फरार चल रहे दो ईनामी वांछित लूटेरों को डीएसटी टीम फलौदी व बाप पुलिस टीम ने दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना आईपीएस ने बताया कि 5 अक्टुबर 2023 को भवंरलाल सोनी निवासी बाप ने बाप पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि वह शेखासर से अपनी सोने चांदी की दुकान से शाम को सोने चांदी के जेवरात बैग मे डालकर वापिस बाप आ रहा था। रास्ते में एक बिना नम्बरी केम्पर गाडी में सवार होकर आये बदमाशो ने उतरकर उसे रूकवाया फिर मारपीट कर उसका बैग लूटकर भाग गये। उक्त मामले में पुलिस थाना बाप मय जाब्ता व डीएसटी टीम फलौदी ने लूट की वारदात में शामिल फरार आरोपी फारुक पुत्र आमदीन जाति मुसलमान निवासी मलार व काला उर्फ सरदार खां पुत्र शरीफ खां जाति मुसलमान निवासी डेरियो की ढाणी लोहावट को गिरफ्तार कर लिया है। बाप थानाधिकारी महेंद्र सीरवी ने बताया कि घटना में शामिल सभी सातो आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी अपराधी पूर्व में सोलर प्लेटें चोरी व लूट तथा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त रहे है। आरोपीयों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसेसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

लूटे गये माल का विवरण 

सोने चांदी के जेवरात- चांदी की पाजेब, बिंटी, बीछुडीयां, चांदी के छतर, भोमिया जी की राखडीयां, चांदी के फुल, चांदी का गलाया हुवा पगा- वजन लगभग 250 ग्राम, चांदी के तारख पती, जो इन सभी चांदी के जेवरात का वजन लगभग 6 किला। सोने के आभुषण- अंगूठी 1, मादलिया 3, लोकेट 6, लांग जोडी 5, बालिया 5 जोडी वजन लगभग दो तोला व दो इलेक्ट्रोनिक कांटे।

बरामदगी 

2 किलो तीन सौ ग्राम चांदी, 70 हजार रूपये व 50 हजार रूपये, 1 बोलेरो केम्पर ।

कार्यवाही टीम में बाप थानाधिकारी महेन्द्र कुमार, प्रभारी डीएसटी टीम फलौदी मुख्य आरक्षी प्रदीप, कांस्टेबल हितेश कुमार, गिरीराज, सहीराम, चौखाराम,  महेन्द्र उज्जवल, भगवानाराम, हितेश कुमार कानि (विशेष भुमिका) तथा पुलिस थाना बाप के कांस्टेबल श्रीचद, मनोज, किशनाराम, महीपाल की भूमिका सराहनीय रही। टीम का हौसला अफजाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।