Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संस्कार स्कूल की छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

बाप न्यूज | बाप कस्बा में संचालित संस्कार बाल भारती के 50 छात्र छात्राओं और स्टाफ ने सीलवा, मुकाम, देशणोक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। विद...


बाप न्यूज | बाप कस्बा में संचालित संस्कार बाल भारती के 50 छात्र छात्राओं और स्टाफ ने सीलवा, मुकाम, देशणोक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। विद्यालय निदेशक सांगाराम सुथार ने बताया कि छात्र छात्राओं के अध्ययन और अध्यापन गतिविधि के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी उनके जीवन में बहुत महत्व होता है। जब विद्यार्थी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल से रूबरू होते हैं, तो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

छात्र-छात्राओं ने सीलवा पदम पैलेस में पदम स्मारक, पदम डिजिटल लाइब्रेरी तथा बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। कुलरिया परिवार के युवा उद्यमी और गौ सेवी कानाराम, शंकरलाल व धर्मचंद का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। शंकरलाल ने सभी छात्र छात्राओं को गौ सेवा का संदेश दिया और अपने विद्यार्थी जीवन में अच्छी मेहनत करने के लिए अभिप्रेरित किया। नोखा में स्थित मुकाम में बिश्नोई संप्रदाय के धर्म गुरु जंभेश्वर भगवान के दर्शन किए। इसके बाद देशनाेक पहुंच कर करणी माता के दर्शन किए। अनवर, महेश बिश्नोई, दिलीप कुमार, ममता पालीवाल, कविता चौधरी, सरिता बिश्नोई, मोनिका आदि ने दर्शनीय स्थलों से छात्र छात्राओं को रुबरु करवाया।