Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना के पंजीकरण में फलोदी डिस्काम करेगा सहयोग

बाप न्यूज : फलौदी | प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना के पंजीकरण में फलोदी डिस्काम द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष क...


बाप न्यूज : फलौदी | प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना के पंजीकरण में फलोदी डिस्काम द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष करनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा 15 फरवरी 2024 को एक नई योजना को लांच किया गया है जिसका नाम है पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना। इस योजना का उद्देश्य मुफ्त में बिजली प्रदान करना, देश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने, बिजली की कटौती नही हो व भारत के नागरिक की भारत के विकास में भागीदारी हो। इस योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। जिस से काफी ज्यादा लोगों को सुविधा मिलने वाली है। यह योजना राष्ट्रीय बिजली आपूर्ति नीति के तहत शुरू की गई है। इस योजना के तहत भारत सरकार लगभग एक करोड़ लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे उनके बिजली के बिलों में कमी या बिल्कुल ज़ीरो खर्चा हो। यह योजना विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए है। जिनकी मासिक आय 2 लाख से कम है। इस योजना की वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in को लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से लोग योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप स्वयं ऑनलाइन या फलोदी डिस्काम के सहायक अभियंता कार्यालय में लगे हेल्पडेस्क से केवल बिजली के बिल व मोबाइल नम्बर की OTP के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। इसके बारे डिस्काम के किसी अधिकारी कर्मचारी से भी सहयोग या जानकारी ले सकते है।