Page Nav

HIDE
Monday, May 12

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

315 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस थाना बाप व डीएसटी टीम जिला फलौदी की सयुक्त कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त परिवहन मे प्रयुक्त बोलेरो केम्पर गाडी भी जब्त बाप न्यूज |  डीएस...


पुलिस थाना बाप व डीएसटी टीम जिला फलौदी की सयुक्त कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त परिवहन मे प्रयुक्त बोलेरो केम्पर गाडी भी जब्त
बाप न्यूजडीएसटी जिला फलौदी व पुलिस थाना बाप टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडापोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है।  कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाडी आरपीएस ने बताया कि डीएसटी व बाप पुलिस टीम ने 26 फरवरी की रात्री में सरहद शेखासर में पुलिस थाना बाप व डीएसटी टीम जिला फलौदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो केम्पर गाडी का पीछा किया गया। पुलिस की गाड़ी को देख बाेलेरो केम्पर चालक रमेश ने वाहन को तेज गति से भगाया, जिससे गाडी अंसुलित होकर रोड के किनारे पलटी खा गई। वाहन में सवार एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई। उसके उपचार के बाद रमेश कुमार पुत्र बाबुराम विश्नोई गाेदारा निवासी कानासर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी तिवाड़ी ने बताया कि बोलरो केम्पर वाहन में कुल 315 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन भी जब्त कर लिया। कार्यवाही टीम में बाप थानाधिकारी महेन्द्र कुमार, डीएसटी इंचार्ज मुख्य आरक्षी प्रदीप, सहीराम चालक, कांस्टेबल श्रगवानाराम, कांस्टेबल हितेश, व पुलिस थाना बाप के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह व परसाराम, कांस्टेबल महिपाल, मनोज, श्रवण, श्यामसुन्दर, जीवणराम की भूमिका सराहनीय रही हैै।