Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राणेरी में अवैध खनन : पुलिस ने किया एक हटेची व एक डंपर को जब्त

बाप न्यूज |  बाप पुलिस टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त एक हिटेची मशीन व एक डंपर को जब्त किया है। जिला पुलिस...


बाप न्यूजबाप पुलिस टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त एक हिटेची मशीन व एक डंपर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 15 जनवरी से अवैध खनन, निर्गमन / भण्डारण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बाप थानाधिकारी महेंद्र सिरवी को शुक्रवार को सूचना मिली कि सरहद राणेरी में राणेरी से अनोपनगर जाने वाली रोड की सरकारी गोचर भूमि में हिटेची मशीन से अवैध खनन कर डम्पर भरे जा रहे है। जिस पर बाप थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। उस दौरान भी माैके पर एक हिटेची मशीन से जमीन में अवैध खुदाई करके उक्त मुरड को डम्पर वाहन में भरी जा रही थी। पुलिस टीम को देख हिटेची मशीन व डम्पर चालक मौके से भाग गये। पुलिस ने मौके से मिली बिना नंबरी वोल्वो हिटेची मशीन व बिना नंबरी डम्बर 10 चक्का को जब्त कर लिया। हिटेची चालक शिवसिंह पुत्र स्वरूपसिंह निवासी नाचना व डम्पर चालक सुभाष पुत्र खेताराम निवासी नेवा के विरूद्ध खान एवं खनिज विकास तथा विनियम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी महेंद्र सिरवी, एएसआई नासीर खां, कांस्टेबल श्रीचंद, संजय, महिपाल, नारायणसिंह, रामस्वरूप, श्यामसुंदर आदि शामिल थे।