Page Nav

HIDE
Saturday, May 17

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जैसलां में हुआ जन जागृति रैली का आयोजन

बाप न्यूज ।  स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास घंटियाली के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसला से जनजागृ...


बाप न्यूज । स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास घंटियाली के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसला से जनजागृति रैली का आयोजन हुआ। सीडीपीओ प्रीति शर्मा व सुपरवाइजर कौशल्या बिश्नोई के नेतृत्व मे रैली निकाली गई। सीडीपीओ शर्मा ने आंगनवाङी कार्यकर्ताओ से कहा कि हम घर घर जाकर मतदाताओ को मतदान का महत्व समझाएं। मतदान से देश व राज्य का भविष्य तय होता हैं। हम अपने मत का उपयोग निर्भय होकर बिना दबाव से करे। सरकार की मंशा है कि शत प्रतिशत मतदान हो। इस पुनीत कार्य में हम सहभागी बने। इस मौके पर जैसला सरपंच नेनी देवी, अध्यापक महेन्द्र, बाबू, श्यामा, भागवन्ती, धापू, बिरमा, शोभा, गंगा, विमला, सोनी, संतोष कंवर, गीता, गुड्डी, शांति, पुष्पा, उच्चछब कंवर, सुआ कंवर, पुष्पा, कमला व जनसमुदाय कि महिलाएं आदि उपस्थित थे।