Page Nav

HIDE
Sunday, May 18

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

सरकारी सेवा के बंधन से मुक्त होने के बाद अनुभव अब समाज सेवा में लगाये

बाप न्यूज | जाम्बा के तीन शिक्षक अपनी सरकारी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत होने पर उनकी अभिनन्दन सभा में उनके मित्र स्नेही पहुंचे तथा शुभकामनाएं...


बाप न्यूज | जाम्बा के तीन शिक्षक अपनी सरकारी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत होने पर उनकी अभिनन्दन सभा में उनके मित्र स्नेही पहुंचे तथा शुभकामनाएं दी। सेवा निवृत पुलिस अधिकारी भारत विकास परिषद बाप संरक्षक सोहन राम सियाक़ ने कहा कि सरकारी सेवा के बंधन से मुक्त होकर अध्यापक पर्यावरण प्रेमी पेमाराम सियाक़, जेठाराम जवर हरिपुरा तथा मनोहर राम अपनी अगली पारी शेष जीवन समाज सेवा में व्यतीत कर अपने अनुभवों से सेवा कार्य करे। अपने अनुभवों से अन्य लोगों को लाभान्वित करें। बालिका शिक्षा, उन्नत खेती, जैविक खेती, चिकित्सा, पर्यावरण आदि कार्यो में अपना योगदान देकर समाज का ऋण उतारे। अपनी बुद्धि व विवेक का उपयोग समाज सुधार में लगाये।
हरिपुरा में जेठाराम जवर, जाम्बा में पेमाराम सियाक़ के परिवार द्वारा स्नेह मिलन में महन्त प्रेमदास जाम्बा, महन्त भगवानदास, बिश्नोई समाज राष्ट्रीय प्रमुख देवेंद्र बुड़िया, आईआरएस अशोक गोदारा नोखड़ा, एएसपी सहीराम मांजू, पूर्व प्रधान अभिषेक भादू, नारायण डाबड़ी, बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल, चौधरी जीवन राम, ठेकेदार रेशमाराम गोदारा, हजारी राम गोदारा नेवा - कानासर, मालाराम, पेमाराम सियाक़, प्रिंसिपल महिपाल, पप्पुराम, नारायण राम, लक्ष्मण सिंह चौहान, व्याख्याता ओमप्रकाश सारण, ओकार जोशी, गणेशदान, नरपत सिंह, हुकमी चन्द छताणी, हनुमान अमराणी मुरलीधर खत्री, भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष ओम राठी, रुपेश दवे, मांगीलाल सियाक़, भोमराज तंवर, राधेश्याम तंवर, मोहन राम बिश्नोई, पूर्व सरपंच खमुराम, ख़िदरत सरपंच हनुमान राम, राणाराम डारा, गनपत पांचाणी, धुडाराम, बाबू राम भादू, मूलचन्द तंवर, ठेकेदार मोहन राम सारण, अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।