Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बालिका वन योजना : गांवों में हुआ सघन पौधा रोपण

बाप न्यूज |  राजस्थान सरकार के बालिका वन अभियान के तहत बुधवार को विकास अधिकारी प्रवीणसिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी कंवरलाल माली, सांख्यिक...


बाप न्यूज
राजस्थान सरकार के बालिका वन अभियान के तहत बुधवार को विकास अधिकारी प्रवीणसिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी कंवरलाल माली, सांख्यिकी अधिकारी कानाराम मेघवाल, भरत तंवर, हनुमान खीरवा, शारीरिक शिक्षक अवधेश चारण, व्याख्याता राजीव कुमार, ओम राठी, हबीब मेहर, ओमप्रकाश मेगवाल की उपस्थिति में समिति परिसर में 11 पौधे लगाकर उसकी सार संभाल की शपथ ली। विकास अधिकारी राठौड़ ने कहा कि धरती पर मानव सुखी केवल पेड़ पौधों की देन से ही रहता है। जिस गति से पेड़ कट रहे है, उससे मानव जीवन खतरे में ही आएगा। सरकार ने बालिका वन अभियान चलाया है। समिति क्षेत्र में हजारो पौधे लगाने का जिम्मा हमने लिया। है। अखेराज खत्री, पूजा चारण, हेमा, आशा, चंद्र कवर, गीता, प्रियंका, दीपक पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे। नव सृजित नगरपालिका बाप ने ऐतिहासिक मेगराजसर तालाब पर 15 पौधे लगाकर अभियान का श्री गणेश किया। अध्यक्ष लीलादेवी पालीवाल ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर 2100 पौधे लगाकर उसकी देखभाल की जाएगी। बाप ग्राम विकास अधिकारी पपीता मीणा व राकेश मीणा, जगदीश सेन,  अशोक पालीवाल, सुमन भील आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत टेकरा में राजकीय विद्यालय, तालाब सहित सार्वजनिक जगहाें पर 400 पौधे लगाये गए। सरपंच मधु कंवर भाटी, विडियो मुकेश सुथार, समाजसेवी अर्जुन सिंह भाटी, इश्वरसिंह, राम सिंह, गणपत सिंह, आसू सिंह भाटी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। ग्राम पंचायत चारणाई में सरपंच गुड्डी खातून, ग्राम विकास अधिकारी वकील चौधरी, मौलवी जमालुदीन, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मीना, पीईओ रानी देवी, इकबाल मेहर, सतार खान आदि मौजूद रहे। चिमाणा पंचायत में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेश नगर में पौधारोपण किया गया। समाजसेवी जगदीश महाराज ने विद्यालय में 30 पौधे भेंट किये। इस दौरान प्रधानाध्यापक मदन जाखड़, अध्यापक महेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष सोहन राम माकड़, वार्डपंच खेमाराम माकड़, ग्रामीण रणजीत सिंह व स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी रहे उपस्थित रहे। राप्रावि मेघवालों की ढाणी मेघसर (ग्राम पंचायत कल्याण सिंह की सीड) में हुए पौधारोपण में सरपंच केशुराम मेघवाल, प्रधानाध्यापक कालूराम बिश्नोई, अध्यापक दानाराम बिश्नोई, अध्यापिका जसमीत कौर, केसु राम परिहार, जगदीश, तेज प्रकाश सहित बच्चे उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मेहरामनगर में राउप्रावि मंडोर में मां अमृता देवी गार्डन में पंचायत के सहयोग से पौधे लगाये गये। इस दौरान पीईओ माणकराम डारा, ग्राम विका अधिकारी सुमेरसिंह, प्रधानाध्यापक सुभाष मांजू, मोहनसिंह, ग्रामीण भंवरलाल डारा, सहीराम डारा, एसएमसी अध्यक्ष भागीरथ डारा आदि मौजूद रहे।